अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से ठीक पहले सुरक्षा के इंतजाम चाकचौबंद हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने बॉर्डर पर ज्यादा सतर्कता बरतने की हिदायत दी है. बीएसएफ ने सुरक्षा के मद्देनजर जवानों को 'शूट एट साइट' का ऑर्डर दे दिया है.
बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के आईजी राकेश शर्मा ने जवानों को 'शूट एट साइट' का निर्देश दिया है. जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई राष्ट्र विरोधी और संदेहास्पद हरकत देखने को मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए. ओबामा के भारत दौरे के दौरान सीमा पर बीते कुछ वक्त से चौकसी भी बढ़ा दी गई है.