scorecardresearch
 

निशानेबाज दीपिका की नजर राष्ट्रमंडल खेलों पर

राष्ट्रमंडल युवा खेल में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपिका पटेल की नजर अब 2010 राष्ट्रमंडल खेलों पर है.

Advertisement
X
निशानेबाज दीपिका पटेल
निशानेबाज दीपिका पटेल

राष्ट्रमंडल युवा खेल (सीवाईजी) में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीपिका पटेल की नजर अब 2010 राष्ट्रमंडल खेलों पर है.

दीपिका ने बताया, ‘स्वर्ण पदक से मेरे करियर में उछाल आएगा. अब मैं राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में जुट गई हूं लेकिन मेरा लक्ष्य लंदन में 2012 में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करना है.’

कक्षा बारहवीं की छात्रा दीपिका बोर्ड परीक्षा की भी तैयारी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के  साथ-साथ शूटिंग का भी अभ्यास करना बेहद कठिन काम होता है.

दीपिका ने कहा, ‘मेरे शिक्षक मुझे काफी सहायता करते हैं. बोर्ड परीक्षा के लिए अभी काफी समय समय बचे हैं इसलिए मैं अब पढ़ाई में अधिक ध्यान दूंगी.’

Advertisement
Advertisement