scorecardresearch
 

फरीदाबाद में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ढहा, 6 की मौत

फरीदाबाद के न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप (एनआईटी) इलाके में बुधवार दोपहर एक डिपार्टमेंटल स्टोर की तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे से छह शव निकाले जा चुके हैं और पांच अन्य लोग घायल हो गये.

Advertisement
X

फरीदाबाद के न्यू इंडस्ट्रियल टाउनशिप (एनआईटी) इलाके में बुधवार दोपहर एक डिपार्टमेंटल स्टोर की तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे से छह शव निकाले जा चुके हैं और पांच अन्य लोग घायल हो गये.

ध्‍वस्‍त इमारत के मलबे से 6 शव निकलें
सूत्रों के अनुसार, ध्वस्त इमारत के मलबे से अब तक छह शव निकाले जा चुके हैं. हालांकि, जिला उपायुक्त प्रवीण कुमार ने शाम को तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि की थी. सूत्रों के मुताबिक, भारी भरकम क्रेनों की मदद से बचाव कार्य चल रहा है. मृतकों में से तीन की पहचान नालंदा निवासी सुनील चौधरी (25), आगरा निवासी नारायण सिंह (45) और मथुरा निवासी मानसिंह (55) के रूप में की गयी है, जबकि घायलों में से तीन की पहचान छोटेलाल, रामलाल और वीरेन्द्र के रूप में की गयी है.

मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
उपायुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि सिटी सेंटर करीब 12.45 बजे दोपहर में ढह गया, जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. यह कांप्लेक्स एनआईटी के मार्केट नंबर एक में स्थित है. सूत्रों ने बताया कि तिकोना पार्क क्षेत्र में स्थित सिटी मार्केट नामक इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल में निर्माण और नवीनीकरण का कार्य चल रहा था और आज दोपहर यह इमारत ढह गयी. उन्होंने कहा कि मलबा हटाया जा रहा है और इसमें कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.

इमारत के मालिक ने साधी चुप्‍पी
इमारत के मालिक दयाल सिंह आहूजा ने इस हादसे के बारे में मीडिया में किसी प्रकार का कोई बयान देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. दुर्घटनास्थल पर मौजूद उपायुक्त कुमार खुद बचाव कार्यो की देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इमारत के ढहने के कारणों की जांच करायी जायेगी. कहीं अवैध निर्माण के कारण तो यह हादसा नहीं हुआ है, क्योंकि इस इमारत की हालत काफी जर्जर थी.

19 साल पुरानी थी इमारत
सूत्रों के अनुसार यह इमारत 19 साल पुरानी थी, जिसकी हालत काफी जर्जर थी. इसकी उपरी मंजिलों पर निर्माण और नवीनीकरण का कार्य चल रहा था. डिपार्टमेंटल स्टोर के पीछे की तरफ एक दरवाजा था, जिससे काफी लोग हादसे के वक्त निकलने में कामयाब हो गये. तीसरी और चौथी मंजिल में मौजूद मजदूर एवं अन्य लोग हादसे में दब गये.

Advertisement
Advertisement