सिलीगुड़ी के जंक्शन मार्केट में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. आग में 12 दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं. पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह कंट्रोल रूम में उन्हें जंक्शन मार्केट में आग की खबर मिली थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो कई दुकानों में आग लगी हुई थी. दमकलकर्मियों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया.
West Bengal: 12 shops gutted in fire at Junction market in Siliguri, early morning today; no casualties reported pic.twitter.com/LWR6Uzo0nH
— ANI (@ANI) September 16, 2019
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि दुकानों के सामान जल गए हैं, इसलिए दुकानदारों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.