अपने ज़माने के मशहूर क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने भारत की मौजूदा क्रिकेट टीम को बदल डालने की सलाह दी है.
नए चेहरों की तलाश जरुरी
शास्त्री ने कहा है कि अब वक़्त आ गया है कि टीम के लिए नए चेहरों की तलाश की जाए, जो 2011 के वर्ल्डकप में भारत का परचम लहरा सकें. उन्होंने कहा कि जो टीम इस बार टी-ट्वेंटी के सेमी फाइनल में नहीं पहुंच सकी उस पर भला क्या भरोसा किया जा सकता है.
पुराने घोड़ों के दम पर रेस नहीं जीत सकते
एक अख़बार को इंटरव्यू देते हुए रवि शास्त्री ने कहा है कि हम पुराने घोड़ों के दम पर रेस नहीं जीत सकते लिहाज़ा चयनकर्ताओं को वक्त रहते नई प्रतिभाओं को आज़माना चाहिए.