रक्षा मंत्रालय ने हेलीकॉप्टर घोटाले में कार्रवाई शुरू कर दी है. सरकार ने अगस्टा-वैस्टलैंड को कारण बताओ नोटिस भेजा है और सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है.
इसके साथ ही अगस्टा-वैस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील को भी रद्द कर दिया जाएगा. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को औपचारिक तौर पर अगस्टा-वैस्टलैंड को कारण बताओ नोटिस भेजा है. इससे पहले बुधवार को ही रक्षा मंत्रालय ने अगस्टा-वैस्टलैंड को को डील का बाकी भुगतान देने से रोक लगा दी थी. सात दिन के भीतर अगस्टा-वैस्टलैंड को नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है.
... ऐसे हुआ हेलीकॉप्टर घोटाले का खुलासा
इटली की एजेंसी ने हेलीकॉप्टर घोटाला का खुलासा किया है. एजेंसी के जासूसों ने इस डील के बिचौलिए ग्वीडो हैश्के का टेलीफोन पर की गई बातचीत को रिकॉर्ड किया. इसी रिकॉर्डिंग के बाद सारा सच सामने आ गया. आज तक के पास इस बातचीत का पूरा ब्यौरा मौजूद है.
हेलीकॉप्टर घोटाले के खुलासे से सियासी गलियारो में हड़कंप मचा हुआ है. भारत से लेकर इटली तक घोटाले के तार जुड़ रहे हैं. सच्चाई परत दर परत सामने आ रही है. मजे की बात यह है कि हजारों करोड़ की इस डील का खुलासा भी बड़े ही फिल्मी अंदाज में हुआ.