देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 18वीं बरसी है. देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है.
दिल्ली में राजीव गांधी के समाधि स्थल वीरभूमि में सबसे पहले यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ पहुंची और श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्रद्धाजंलि अर्पित करने दिल्ली की मुख्यंत्री शीला दीक्षित समेत तमाम नेता भी पहुंचे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये.