माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए रेलवे ने कर्नाटक के यशवंतपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यशवंतपुर-माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (06521) 27 जून को यशवंतपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना होगी और 11 जुलाई तक तीन फेरे लगाएगी. यह ट्रेन हर गुरुवार सुबह 06:30 बजे यशवंतपुर स्टेशन से रवाना होगी और शनिवार शाम 6:50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी.
वहीं, माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद इसी साप्ताहिक ट्रेन से वापस आया जा सकेगा. श्री माता वैष्णो देवी कटरा-यशवंतपुर (06522) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक जुलाई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रवाना होगी और 15 जुलाई तक तीन फेरे लगाएगी. यह ट्रेन हर सोमवार सुबह 5:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रवाना होगी और बुधवार दोपहर तीन बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी.
इस साप्ताहिक ट्रेन में एक एसी-2 , तीन एसी-3, 6 स्लीपर, दो जनरल और दो दिव्यांग फ्रेंडली सेकंड क्लास कम-लगेज कोच लगाए जाएंगे. यह ट्रेन यलहंका, चिकबल्लापुर, सिदलाघट्टा, चिंतामणी, श्रीनिवासपुर, कोलार, बांगरपेट, जोलारपेट्टई, काटपाड़ी, रेणिगुंटा, गुडूर, विजयवाडा, वारंगल, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, आगरा छावनी, हज़रत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, अम्बाला, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों में आने और जाने के दौरान रुकेगी.
हाल में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए एक इमारत की आधारशिला रखी था. इस इमारत में 4 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. अभी देश के दूर दराज इलाकों से माता वैष्णो देवी पहुंचने वाले श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर से नीचे बने धर्मशालाओं और अन्य स्थानों में ठहरते हैं. इसके बाद मंदिर के लिए यात्रा शुरू करते हैं. वैष्णो माता के श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सूबे के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इमारत की आधारशिला रखी है. यह इमारत भूकंप से भी सुरक्षित रहेगी.