श्रीराम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक वरुण गांधी के मुरीद बन चुके हैं. वरुण के भाषण से मुतालिक इस कदर प्रभावित हैं कि उन्होंने पीलीभीत जाकर वरुण गांधी के लिए प्रचार करने का भी मन बना लिया है.
वरुण गांधी की जहरीली जुबान पर चुनाव आयोग ने भले ही ताला लगा दिया लेकिन वरुण ने अपने भाषण से श्रीराम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक को अपना मुरीद जरूर बना लिया. श्रीराम सेना के चीफ की माने तो वरुण ने वो काम कर दिखाया जो नेहरू परिवार में आज तक किसी ने नहीं किया.
वैसे मुतालिक से पहले वरुण की तारीफ में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे भी कुछ ऐसा ही कह चुके हैं. अपने मुखपत्र सामना में लिखे लेख में ठाकरे ने न सिर्फ वरुण गांधी की जमकर तारीफ की थी बल्कि उन्हें हिंदूओं का बड़ा नेता भी करार दे डाला था.
मुतालिक का वरुण गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने का फैसला आग में घी डालने जैसा है क्योंकि मुतालिक इसके जरिए क्या हासिल करना चाहते हैं. उससे हम औऱ आप अच्छी तरह वाकिफ हैं.