जम्मू-कटरा को जाने वाली श्री शक्ति एक्सप्रेस के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिसके चलते ट्रेन दो घंटे देरी से कटरा पहुंची. बताया जाता है कि ट्रेन करीब 1 घंटे सुरंग में फंसी रही.
कटरा स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर पहले ट्रेन सुरंग में फंस गई. श्री शक्ति एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही हरी झंडी दिखाई थी. फिरोजपुर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआएएम) एनसी गोयल ने बताया कि ट्रेन के कटरा पहुंचने का समय सुबह 5.10 का है. इंजन में खराबी के चलते ट्रेन 2 घंटे की देरी से 7 बजे कटरा पहुंची.
गोयल ने बताया कि वो इंजन फेल हो जाने के कारणों को पता लगा रहे हैं. ट्रेन 35 मिनट देरी से पहले ही चल रही थी. इंजन में खराबी के चलते एक घंटे फंसे रहने से ट्रेन तय समय से देर से पहुंची. उत्तर रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि नई रेलवे लाइन या सुरंग में कोई दिक्कत नहीं है. इंजन में आई खराबी के बाद वहां दूसरे इंजन को भेजकर रेल सेवा को फिर से शुरू किया गया.