scorecardresearch
 

हिरासत में लिए गए श्रीराम सेने प्रमुख प्रमोद मुतालिक

श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. मुतालिक ने वेलेंटाइन डे मनाने वालों को चेतावनी दी थी.

Advertisement
X

कर्नाटक की गुलमर्ग पुलिस ने श्रीराम सेने प्रमुख प्रमोद मुतालिक को हिरासत में ले लिया है. सूत्रों ने बताया कि मुतालिक को वैलेंटाइन डे के दिन किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए इसलिए हिरासत में लिया गया है.

पिछले दिनों मैंगलोर के एक पब में लड़कियों के साथ हुई हिंसक वारदात के बाद श्रीराम सेना के मुखिया प्रमोद मुतालिक का नाम सुर्खियों में आया. इस दौरान मुतालिक ने कई बार विवादास्‍पद बयान भी दे डाले. हालांकि मैंगलोर पब कांड के बाद स्‍वर्य मुतालिक ने माफी भी मांग ली थी.

Advertisement
Advertisement