जाने माने अभिनेता कमल हसन की अभिनेत्री बेटी श्रुति हसन का पीछा करने वाले एक व्यक्ति ने कथित रूप से उनके घर में जबरन घुसने की कोशिश की लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री ने समय पर दरवाजा बंद करके उसकी कोशिश नाकाम कर दी.
27 वर्षीय अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उपनगर बांद्रा स्थित श्रुति के घर की सुबह साढ़े नौ बजे किसी ने घंटी बजाई जिसके बाद श्रुति ने दरवाजा खोला.
सूत्र ने कहा, ‘व्यक्ति उनसे यह जानना चाहता था कि वह उसे पहचान क्यों नहीं रही हैं और उससे बात क्यों नहीं रह रही. श्रुति ने कहा कि वह उसे नहीं जानती है. लेकिन व्यक्ति ने उनके घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की. श्रुति ने तुरंत दरवाजा बंद कर दिया.’ उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को कई बार श्रुति की फिल्मों के सेट पर देखा गया है.
सूत्र ने बताया कि पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई और ‘श्रुति पुलिस थाने से संभवत: आज संपर्क कर सकती हैं.’
तस्वीरों में
दक्षिण की फिल्मों में बॉलीवुड अभिनेत्रियां
दक्षिण की अभिनेत्रियों का जलवा
सिल्क स्मिता की अनदेखी तस्वीरें