शीला दीक्षित जितनी ही कोशिश कर रही हैं शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को नकारने की वो इस जाल उतनी ही फंसती जा रही हैं. मुश्किल ये कि विपक्ष के साथ-साथ अब उनकी पार्टी से भी विरोध के सुर निकलने लगे हैं. कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि कमेटी की सिफारिशों पर आगे जांच होनी चाहिए.
शुंगलू रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के लिए अपनी ही पार्टी के अंदर से मुश्किलें पैदा हो रही हैं. शीला दीक्षित शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट को खारिज कर चुकी हैं लेकिन पार्टी के महासचिव वीरेंद्र सिंह चौधरी मानते हैं कि आगे भी जांच होनी चाहिए.
बात बस यहीं तक नहीं है, चौधरी इस सवाल का जवाब भी चाहते हैं कि आखिर शीला जी ने रिपोर्ट क्यों खारिज कर दी. उधर विपक्ष पहले ही इस मसले को संसद में उठाने की बात कह चुका है. अब कांग्रेस के अंदर से सवाल उठने पर विपक्ष को हल्ला बोलने का एक और मौका मिल जाएगा.