मलयालम फिल्मों की एक्ट्रस श्वेता मेनन की शिकायत पर कांग्रेस सांसद एन.
पीताम्बरा कुरूप पर छेड़छाड़ किए जाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.
मामला कोल्लम पुलिस ने दर्ज किया है.
श्वेता मेनन ने शनिवार को कहा था, ‘एक महिला के तौर पर मैं बहुत अपमानित महसूस कर रही हूं और मैं इस बारे में मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगी.’ फिल्म इंडस्ट्री और महिला संगठनों में इस घटना का काफी विरोध हो रहा है जबकि सांसद कुरूप ने साफ तौर इससे इनकार किया है.
टीवी फुटेज में श्वेता को छूते हुए दिखे सांसद कुरूप
श्वेता ने शुक्रवार को अपने साथ छेड़छाड़ करने वाले का नाम लिए बगैर कहा था कि प्रेसीडेंट ट्रॉफी बोट रेसिंग समारोह स्थल पर उनसे छेड़छाड़ की गई. मीडिया के फुटेज में दिखाया गया कि कुरूप अभिनेत्री की ओर बढ़ रहे हैं और उन्हें छू रहे हैं. लोकसभा में कोल्लम का प्रतिनिधित्व करने वाले 73 वर्षीय कुरूप ने कहा, ‘यह पूरी तरह झूठ है.’ हालांकि अभिनेत्री ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं.
श्वेता ने की जिला कलेक्टर से भी शिकायत
श्वेता मेनन ने कहा कि वह फिल्म मलयालम अभिनेता संघ (एएमएमए) से मामले पर विचार विमर्श करने के बाद आगे की कार्रवाई तय करेंगी. श्वेता ने कहा कि उन्होंने इस कड़वे अनुभव के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत करा दिया है.
सांसद कुरूप बोले, 'खुद को निर्दोष साबित करूंगा'
सांसद ने घटना से इनकार करते हुए शनिवार को कहा कि यह काफी दुखद है कि उनका नाम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घसीटा गया और वह अपने को मजबूत साक्ष्यों के साथ निर्दोष साबित करेंगे. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल इसे सिर्फ राजनीति से प्रेरित माना जाना चाहिए क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं. यह दुखद है कि सिर्फ नेता होने के कारण मेरे खिलाफ दुर्भावनापूर्ण हमला किया जा सकता है.’
मुख्यमंत्री ने कहा, 'अभी तक नहीं मिली कोई शिकायत'
इस बीच, मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कोट्टायम में कहा कि इस घटना के बारे में उन्हें एक्ट्रेस की ओर से कोई शिकायत अभी तक नहीं मिली है. उन्होंने कहा, ‘अगर हमें कोई शिकायत मिली तो हम जांच के बाद उपयुक्त कार्रवाई करेंगे.’ घटना की आलोचना करते हुए माकपा के दिग्गज और विपक्ष के नेता वी एस अच्युतानंदन ने कहा कि यह बात निंदनीय है कि अधिकारियों ने न तो एक्ट्रेस की मौखिक शिकायत पर और न ही अपनी तरफ से कोई कार्रवाई की. उन्होंने इस तथ्य की अनदेखी की कि मौजूदा कानून के तहत वे कार्रवाई करने के लिए सक्षम हैं.
जलाया गया सांसद कुरूप का पुतला
राज्य महिला आयोग के सदस्य लिसी जोस ने कोच्चि में कहा कि वह आयोग के समक्ष मामले को उठायेंगी. कांग्रेस के कई नेताओं ने इस घटना पर निजी विरोध जताया है लेकिन पार्टी ने अभी तक कोई औपचारिक रुख व्यक्त नहीं किया है. इस बीच वाम रुझान वाले युवा संगठनों ने राज्य के विभिन्न स्थलों पर मार्च निकाले और कुरूप का पुतला जलाया.