scorecardresearch
 

अभिनेत्री श्‍वेता मेनन ने कांग्रेस सांसद कुरूप के खिलाफ मामला वापस लिया

कांग्रेस सांसद एन पीतांबर कुरूप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर अब अभिनेत्री श्वेता मेनन अपने बयान से पलट गई हैं. उन्‍होंने केस वापस ले लिया है.

Advertisement
X
श्‍वेता मेनन और कुरूप
श्‍वेता मेनन और कुरूप

कांग्रेस सांसद एन पीतांबर कुरूप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर अब अभिनेत्री श्वेता मेनन अपने बयान से पलट गई हैं. उन्‍होंने केस वापस ले लिया है.

Advertisement

पीतांबर कुरूप के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाने वाली मलयालम और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता मेनन ने कुरूप द्वारा ‘निजी तौर पर माफी मांगे जाने’ के बाद शिकायत वापस ले ली. श्वेता ने मीडिया को जारी ईमेल संदेश में कहा, 'पीतांबर कुरूप के सार्वजनिक और निजी तौर पर माफी मांगने के बाद मैं सभी कानूनी और दूसरी कार्यवाइयां वापस ले रही हूं.'

पुलिस के अनुसार 71 वर्षीय कुरूप पर आईपीसी की धारा 354 और 354 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था. कोल्लम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कुरूप के खिलाफ पुलिस दल ने अभिनेत्री के बयान दर्ज कराने के कुछ घंटे के भीतर मामला दर्ज किया था.

इस घटना के खिलाफ फिल्म जगत से जुड़े लोगों और महिला संगठनों ने जोरदार विरोध किया था. उन्होंने सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने में अधिकारियों की कथित विफलता की निंदा भी की.

Advertisement

गौरतलब है कि श्वेता मेनन ने हाल ही में अपनी एक मलयालम मूवी 'कलीमन्नू' के लिए अपनी असली प्रसूती का फिल्मांकन करवा दिया था और इस फिल्म ने अवार्ड भी जीता था. इसके बाद से मेनन काफी चर्चित हो गईं थीं.

जानें, कौन हैं श्वेता मेनन
श्वेता मेनन ने अपना करियर 1991 में मलयालम मूवीज से शुरू किया था. उन्होंने 2009 और 2011 में बेस्ट एक्टर के‍ लिए राज्य सरकार अवार्ड जीते. मेनन ने 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया था और थर्ड रनरअप रही थीं. वे सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय और फ्रेंसेस्का हार्ट से पिछड़ गई थीं. 1994 में ही श्वेता मेनन पहली ग्लैडरैग्स फीमेल सुपर मॉडल बनीं और इसी साल मिस एशिया पेसिफिस सेमी-फाइनलिस्ट रहीं.

श्वेता मेनन के लिए पहला प्यार कैमरा ही रहा है. उन्होंने तकरीबन 30 हिंदी फिल्में भी की हैं, जिनमें अशोका (2001) और कॉर्पोरेट (2006) भी शामिल हैं. हाल में अपनी डिलीवरी का फिल्मांकन कराने के बाद वे चर्चाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement