रियलिटी शो इस जंगल से मुझे बचाओ से प्रतियोगियों के भागने का सिलसिला जारी है. इस बार श्वेता तिवारी ने ये कदम उठाया है.
पहले भी भाग चुके है 'इस जंगल...' से प्रतियोगी
वैसे इससे पहले भी इस जंगल से बचकर भाग चुकी हैं श्वेता तिवारी. कुछ ही दिनों पहले इस शो से 7 प्रतियोगी निकल भागे थे. उनमें श्वेता तिवारी भी शामिल थीं. बताया गया था कि अमन वर्मा के ऊपर एक खतरनाक स्टंट फिल्माने के दौरान ये प्रतियोगी घबरा गए और जंगल से भाग खड़े हुए. हालांकि श्वेता तिवारी इस बार क्यों भागी इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन जंगल से उनका रिश्ता अब टूट ही गया है.