scorecardresearch
 

इंडिया टुडे के श्‍यामलाल यादव को 'नेशनल आरटीआई अवार्ड'

पीसीआरएफ-एनडीटीवी द्वारा दिए जाने वाला नेशनल आरटीआई अवार्ड इंडिया टुडे के स्‍पेशल कॉरेस्‍पॉडेंट श्‍यामलाल यादव ने जीता है. श्‍यामलाल यादव को यह अवार्ड उन 1130 लोगों के बीच मिला है जो इस अवार्ड के लिए नामांकित किए गए थें.

Advertisement
X

Advertisement

पीसीआरएफ-एनडीटीवी द्वारा दिए जाने वाला नेशनल आरटीआई अवार्ड इंडिया टुडे के स्‍पेशल कॉरेस्‍पॉडेंट श्‍यामलाल यादव ने जीता है. श्‍यामलाल यादव को यह अवार्ड उन 1130 लोगों के बीच मिला है जो इस अवार्ड के लिए नामांकित किए गए थें.

यह अवार्ड मंगलवार 1 दिसंबर को भारत के उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी द्वारा दिया जाएगा. इस अवार्ड के तहत श्‍यामलाल यादव को एक लाख रुपये और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

इस अवार्ड के लिए एक ज्‍यूरी बनाई गई थी जिसमें अभिनेता आमिर खान, इन्‍फोसिस के संस्‍थापक एन. आर. नारायण मूर्ति, एनडीटीवी के सीएमडी प्रणव रॉय, प्रसिद्ध नृत्‍यांगना मल्लिका साराभाई, मधु त्रेहन, जस्टिस (सेवानिवृत) जे. एस. वर्मा, पूर्व मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त जे. एम. लिंगदोह, पुलेला गोपीचंद और संजय गुप्‍ता शामिल थे. यह अवार्ड का पहला साल है और इसके पहले विजेता श्‍यामलाल यादव बने हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement