अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में 50 हजार लोगों के बीच योग करेंगे. वहीं, इस बार दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में एक बार फिर सेना के जवान योगाभ्यास करेंगे.
इस मौके पर 21 जून को आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरू जग्गी वासुदेव जवानों के बीच योग की अलग-अलग मुद्राओं का अभ्यास करेंगे.
सदगुरू जग्गी वासुदेव सुबह सात बजे सियाचिन में 500 से ज्यादा सैनिकों के साथ शून्य से नीचे तापमान में योग करेंगे. समुद्र तल से 18,800 फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर पर जहां प्रतिकूल मौसम में सैनिक योग करेंगे.
जग्गी वासुदेव का जन्म कर्नाटक के मैसूर में एक तेलुगु परिवार में हुआ था. उन्होंने इशा फाउंडेशन की स्थापना की और कर्नाटक तथा उसके आस पास के क्षेत्रों में योग सिखाने लगे. कम समय में ही जग्गी वासुदेव का फाउंडेशन विदेशों में भी फैल गया.