रेल मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि कर्नाटक की वर्तमान सिद्धारमैया सरकार किसी वक्त भी गिर सकती है और बीजेपी कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार रहें.
उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘सिद्धारमैया सरकार किसी वक्त गिर सकती है. यह साढ़े तीन साल और नहीं चलेगी. यह अगले तीन महीने में भी गिर सकती है.’
गौड़ा ने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि राज्य में कोई सरकार है? आप सभी को चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए और सो रही कांग्रेस तथा सिद्धारमैया के शासन के खिलाफ माहौल बनाना चाहिए.’
गौड़ा ने सिद्धारमैया पर अनुसूचित जाति और अन्य दलित जातियों के लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, ‘वह अनुसूचित जाति के लोगों के समर्थन से सत्ता में आए. अब देखिए, वह किसके लिए काम कर रहे हैं. आपको गहराई से इसे देखना चाहिए.’