नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शनों के मामले सामने आ रहे हैं. देश की कई जगहों पर जारी विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया, जिसके बाद कुछ जगह हिंसक झड़पों के मामले सामने आए हैं. कर्नाटक के मंगलोर में 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी.
2 प्रदर्शनकारियों की मौत पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सिद्धारमैया ने कहा है कि मंगलोर में पुलिस फायरिंग में 2 निर्दोष लोगों की मौत हो गई है. दोनों गरीब परिवार से आते हैं. नौशीन की उम्र महज 23 साल है. वह अपने परिवार में केवल इकलौता कमाने वाला व्यक्ति है.
उन्होंने कहा, 'मंगलौर हिंसा पर उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया और दूसरी तरफ सीएम येदियुरप्पा को अनुमति दी. मैं विपक्ष का नेता हूं और मुझे इसकी अनुमति नहीं है. यह लोकतंत्र की हत्या है.'
Karnataka: Former Chief Minister & Congress leader Siddaramaiah at a hospital in Mangaluru to meet those who got injured during #CitizenshipAmendmentAct protest. pic.twitter.com/xbqnxrz9Xg
— ANI (@ANI) December 23, 2019
उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस हत्या मामले की जिम्मेदार है. सिद्धारमैया ने कहा, 'मेरी मांग है कि पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. मैं सिटिंग जज से जांच की मांग करता हूं. मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए.'
झारखंड चुनाव पर सिद्धारमैया ने कहा कि इसकी उम्मीद थी. उन्होंने कहा, 'एग्जिट पोल बता रहा था कि कांग्रेस और गठबंधन को बहुमत मिलेगा. लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है. भाजपा के लोग भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने की बात कह रहे थे, लेकिन अब लोग भारत को भाजपा मुक्त बना रहे हैं. इतने सारे राज्यों को उन्होंने खो दिया है.'