scorecardresearch
 

कर्नाटक में सिद्धारमैया लेंगे सीएम पद की शपथ

जानिए 13 मई, 2013 को देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी निगाहें...

Advertisement
X

जानिए 13 मई, 2013 को देश-दुनिया की किन खबरों पर होंगी निगाहें...

कर्नाटक में सिद्धारमैया लेंगे सीएम पद की शपथ

Advertisement

कर्नाटक में आज कांग्रेस नेता सिद्धारमैया सीएम पद की शपथ लेंगे. सिद्धारमैया को राज्य के 22वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल हंसराज भारद्वाज श्री कांतिरवा स्टेडियम में एक भव्य समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर कांग्रेस के तमाम दिग्गजों समेत हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

सिब्बल और सीपी जोशी संभालेंगे कानून व रेल मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार

संचार और सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री कपिल सिब्बल आज कानून मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे. शास्त्री भवन में करीब 11 बजे सिब्बल पदभार ग्रहण करेंगे. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री सीपी जोशी भी आज ही रेल मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी ग्रहण करने वाले हैं. सिब्बल को अश्विनी कुमार के कानून मंत्री पद से और सीपी जोशी को पवन बंसल के रेलमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ये अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement

रोहतक में आश्रम पर कब्जे को लेकर तनाव बरकरार

हरियाणा के रोहतक में आश्रम पर कब्जे को लेकर मचा बवाल शांत होता नहीं दिख रहा है. रविवार सुबह से शुरू हुई हिंसा देर शाम तक जारी रही. हिंसा की इस आग में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ पुलिसकर्मियों समेत सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ और आरएएफ के जवानों की पूरे इलाके में तैनाती की गई है.

आरुषि-हेमराज मर्डर केस में तलवार दंपति का होगा बयान दर्ज

दिल्ली से सटे नोएडा के आरुषि-हेमराज मर्डर केस में तलवार दंपति का आज बयान दर्ज किया जाएगा. गाजियाबाद की ट्रायल कोर्ट ने राजेश तलवार और उनकी पत्नी नुपूर तलवार का बयान सीआरपीसी की धारा 313 के तहत दर्ज करने का आदेश दिया है. इधर आज ही सुप्रीम कोर्ट तलवार दंपति की उस याचिका पर भी सुनवाई करेगा, जिसमें तलवार दंपति ने अभियोजन पक्ष के 14 अहम गवाहों को भी कोर्ट में गवाही देने की अर्जी दी है.

टी 20 में मुंबई और हैदराबाद के बीच टक्कर

आईपीएल में आज मुंबई और हैदराबाद के बीच टक्कर होगी. यह मैच मुंबई में रात 8 बजे से खेला जाएगा. मुंबई को प्लेऑफ दौर में जगह बनाने के लिए बस 1 जीत की ज़रूरत है जबकि हैदराबाद अगर ये मुकाबला जीतता है तो वो बैंगलोर को पछाड़कर प्वाइंट्स टैली में चौथी पोजीशन पर पहुंच जाएगा.

Advertisement

अक्षय तृतीया के मौके पर सोना-चांदी की भारी खरीद की उम्मीद

आज अक्षय तृतीया है। इस मौके पर सोना-चांदी की भारी खरीद की उम्मीद है. ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में स्कीमों की भरमार है. बाजार भी इस मुहूर्त का फायदा उठाने के लिए सजकर तैयार है. कई ज्वेलर्स ने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के स्कीम लांच किए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement