scorecardresearch
 

रेप की घटना पर बोले सिद्धरमैया मीडिया के पास क्‍या यही खबर है?

देशभर में बढ़ रही बलात्‍कार की घटनाओं के प्रति राजनेताओं का नजरिया बेहद असंवेदनशील नजर आ रहा है. ताजा मामला कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से जुड़ा है.

Advertisement
X
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

देशभर में बढ़ रही बलात्‍कार की घटनाओं के प्रति राजनेताओं का नजरिया बेहद असंवेदनशील नजर आ रहा है. ताजा मामला कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से जुड़ा है. सीएम से जब शहर के एक पब्लिक स्कूल में छह साल लड़की से बलात्कार मामले पर सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया. सिद्धरमैया ने सवाल पूछने वाले पत्रकारों से पलटकर पूछा कि क्या मीडिया के पास और कोई मुद्दा नहीं है?

शहर के VIBGYOR हाई स्‍कूल में 2 जुलाई को एक लड़की के साथ हुए रेप के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस मामले में उचित कदम नहीं उठाने के लिए राज्‍य सरकार को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. जब पत्रकारों ने सीएम से इस मामले पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उनका जवाब था, 'इसको छोड़कर, क्या आपके पास और कोई मुद्दा नहीं है? क्या आपके पास सिर्फ यही खबर है?'

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस सिलसिले में जो भी कदम उठाना जरूरी होगा, उठाया जाएगा. जहां भी गुंडा एक्ट लगाया जा सकता है, लगाया जाएगा. सीएम ने बीजेपी पर इस मामले को लेकर राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप भी लगाया है.

इस मामले में पुलिस में शिकायत 14 जुलाई को दर्ज कराई गई थी. पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़कने के बीच पहली गिरफ्तारी 20 जुलाई को हुई. इस सिलसिले में बिहार के रहने वाले स्केटिंग ट्रेनर मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement