scorecardresearch
 

सिद्धू ने पीयूष गोयल को लिखी चिट्ठी, बताया- ऐसे रुकेंगे हादसे

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुंबई - पुणे राजमार्ग किनारे की गई घेराबंदी का उदाहरण देते हुए कहा कि रेल पटरियों के किनारे संवेदनशील इलाकों को घेरने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई नुकसान न हो.

Advertisement
X
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: PTI)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Photo: PTI)

Advertisement

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिख कर दुर्घटनाओं को टालने के लिए रेल पटरियों के किनारे ऊंची बाड़ और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है. सिद्धू ने इस सिलसिले में राज्य सरकार की ओर से हर तरह की मदद दिलाने के लिए यह विषय मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के समक्ष उठाने की भी पेशकश की.

सिद्धू ने कहा, "हमें घनी आबादी वाले इलाकों में रेल पटरियों के किनारे सीसीटीवी लगाने चाहिए और रेल पटरियों को हमेशा खाली रखने के लिए आरपीएफ/जीआरपी की गश्त सुनिश्चित करनी चाहिए. प्रौद्योगिकी के अध‍िक उपयोग से दुर्घटनाओं को टालने में काफी मदद मिल सकती है. रेल पटरी पर ट्रॉली से गश्त लगाए जाने का भी सुझाव दिया है."

रेल पटरियों के किनारे संवेदनशील इलाकों को घेरने की जरूरत

Advertisement

उन्होंने मुंबई - पुणे राजमार्ग किनारे की गई घेराबंदी का उदाहरण देते हुए कहा कि रेल पटरियों के किनारे संवेदनशील इलाकों को घेरने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई नुकसान न हो. उन्होंने आगे कहा क‍ि  कहा कि रेल पटरियों के किनारे बाड़ लगाने की तत्काल जरूरत है, खासतौर पर शहरी इलाकों में जहां घनी आबादी है. ऐसा किए जाने पर कोई भी व्यक्ति रेल पटरियों को पार नहीं कर सकेगा और कई दुर्घटनाओं को टाला जा सकेगा. सिद्धू ने कहा कि अमृतसर दुर्घटना से सबक सीखने की जरूरत है.

सिद्धू को राज्य कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग

विपक्षी शिरोमणी अकाली दल, सिद्धू को राज्य कैबिनेट से बर्खास्त करने और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहा है. अमृतसर कार्यक्रम की अनाधिकृत तौर पर  कौर द्वारा अध्यक्षता किए जाने को लेकर अकाली दल ने यह मांग की है.

गौरतलब है कि अमृतसर में 19 अक्टूबर को दशहरा के दौरान रावण दहन देख रहे लोगों के एक ट्रेन की चपेट में आने के बाद सिद्धू ने यह मांग की है. इस दुर्घटना में करीब 59 लोग मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement