आज हर कोई सिक्स पैक एब्स और मसल्स बनाना चाहता है. भागती-दौड़ती जिंदगी में सब कुछ फास्ट चाहिए, फिटनेस भी. इसी फास्ट फिटनेस के चक्कर में लोग स्टेरॉयड और सप्लीमेंट का सहारा ले रहे हैं, लेकिन बिना डॉक्टरी सलाह के स्टेरॉयड लेना घातक साबित हो सकता है. मुंबई के पास कल्याण में रहने वाले एक युवक के साथ ऐसा ही कुछ हुआ.
कसरती बदन और फिट रहने की चाहत में 26 साल के विशाल वाघमारे ने अपनी जान ही जोखिम में डाल ली. मुंबई के पास कल्याण में रहने वाला विशाल झटपट अपना वजन बढ़ाना चाहता था. बिना किसी डॉक्टरी सलाह के विशाल ने स्टेरॉयड खरीदकर 6 महीने तक सेवन किया. फिटनेस के लिए स्टेरॉयड का चुनाव दोस्त की सलाह थी और उसकी खुराक खुद विशाल ने ही तय की. छह महीने बाद विशाल का वजन तो बढ़ लिया, लेकिन कूल्हे की मांसेपेशियों को भारी नुकसान हो गया.
विशाल वाघमारे को जब चलने-फिरने में तकलीफ बढ़ने लगी तो विशाल के मां-बाप उसे लेकर के अस्पताल गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि स्टेरॉयड के सेवन से विशाल के कूल्हे के ज्वाइंट्स पूरी तरह खराब हो चुके हैं और सर्जरी के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
केईएम अस्पताल के आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट हेड डॉ. प्रदीप भोसले ने बताया कि विशाल पूरे छह महीने तक चलने-फिरने से लाचार रहा. आखिरकार सर्जरी के बाद वो फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो सका. घरवालों के लिए ये सबकुछ किसी बुरे सपने की तरह था.
विशाल की मां कहती हैं कि भगवान ऐसा किसी के साथ न करें. अक्सर जल्द और बेहतर सेहत के लिए शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता है और स्टेरॉयड ऐसा ही एक शार्टकट है.