अन्ना हजारे समर्थक स्वयंसेवकों में मतभेद उभर कर सामने आ गया है. दरअसल एक वर्ग ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कौशांबी में आज कार्यालय खोलने जा रहा है जबकि गांधीवादी कार्यकर्ता ने हाल ही में राजधानी में अपना कार्यालय खोला था.
दस स्वयंसेवकों वाले इस समूह में कोई भी वरिष्ठ सदस्य नहीं है.
टीम अन्ना प्रवक्ता ने कहा कि कुछ स्वयंसेवकों ने कौशांबी में अपना कार्यालय खोलने का फैसला किया है और वे पहले से इस बैनर के तहत आरटीआई पर काम कर रहे हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें ऐसा करने का पूरा अधिकार है.
समूह के सूत्रों ने दावा किया कि टीम में चल रही चीजों से स्वयंसेवक खुश नहीं थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि स्वयंसेवकों का हजारे के साथ सीधा संपर्क नहीं था और सर्वोदय इंक्लेव में नया कार्यालय सभी की पहुंच में नहीं था.
समूह ने कहा कि वे खुद को किसी खास कैंप या अन्य के साथ देखा जाना नहीं चाहते थे और हजारे, केजरीवाल को उनका मुद्दा आधारित समर्थन जारी रहेगा.