भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में दो सिख लड़कियों की जबरन किडनैपिंग, धर्मांतरण और विवाह की घटना की कड़ी निंदा की है. साथ ही पाकिस्तान से इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है.
The civil society & the people of India have strongly condemned the recent deplorable incidents of forced abduction, conversion & marriage of two Sikh girls in Pakistan. We have reflected these strong concerns with Pakistan and have asked for immediate remedial action.
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) September 1, 2019
इस तरह के मामले को लेकर इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा था कि यह एक शर्मनाक कृत्य है. इस मुद्दे को सरकार उठाएगी और कार्रवाई की जाएगी. हरसिमरत ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए था कि 'इमरान के दोस्त, जो पंजाब की एक पार्टी में हैं, उन्हें इस तरह की चीजों को बंद करने के लिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को कहना चाहिए.'
हरसिमरत कौर से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का भी बयान सामने आया था. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिख लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन कराने की घटना चौंकाने वाली है. इस मामले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से बात की है.
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में एक सिख किशोरी के अपहरण एवं जबरन धर्मांतरण को लेकर दबाव में आई पंजाब प्रांत की सरकार ने नाराज सिखों के साथ वार्ता करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की थी. किशोरी के परिवार ने आरोप लगाया था कि लड़की को बंदूक का भय दिखाकर उससे जबरन इस्लाम कबूल कराया गया और उसे एक मुस्लिम लड़के से विवाह करने के लिए मजबूर किया गया.