दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में बीते हफ्ते एक सिख युवक के साथ र्दुव्यवहार करने वालों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के लोगों ने आज प्रदर्शन किया और कठुआ जिले में जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया.
बीते बुधवार को इस अधार्मिक कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई में विफलता का आरोप जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार पर लगाते हुए सिख समुदाय के 300 से अधिक सदस्यों ने यहां से 75 किलोमीटर दूर राजबाग में राजमार्ग जाम किया.
दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाये और पुलिस तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. प्रदर्शनकारियों ने घाटी में सिखों के निवास स्थानों के आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती किए जाने और प्रकरण की जांच की मांग की.
राजमार्ग के जाम रहने के कारण यहां 1000 से अधिक वाहनों का जाम लग गया था. समुदाय के लोगों ने चेतावनी दी कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करने में विफल रहती है. तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे.
उमर अब्दुल्ला ने सिख समुदाय के नेताओं के समूह से वादा किया कि इस घटना में लिप्त लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.