1984 सिख दंगे मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी से अकाली दल के विधायक एमएस सिरसा ने गुरुवार को मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सिरसा ने कहा कि हमने एसआईटी से दो गवाहों के बयान दर्ज करने और कमलनाथ के खिलाफ मामला फिर से खोलने की मांग की. एसआईटी ने हमें आश्वासन दिया कि वे मामले को फिर से खोल रहे हैं और कमलनाथ की भूमिका की जांच करेंगे.