कनाडा में 21 वर्षीय एक सिख युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. कोलाहलमय जन्मदिन समारोह को लेकर दो पड़ोसियों के बीच लड़ाई के बाद समारोह में अतिथि सिख युवक को चाकू मार दिया गया.
पुलिस ने कहा कि रविवार को जन्मदिन समारोह को लेकर दो पड़ोसियों में लड़ाई हो गई जिसके बाद बूटा सिंह संघा को चाकू मारा गया. अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे परिवार ने संघा को अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था तभी पड़ोसियों के साथ झगड़ा शुरू हो गया.
‘वैंकूवर सन’ ने खबर दी है कि पड़ोस के कई लोगों ने झगड़े को लेकर 911 पर कई बार फोन किया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और संघा को गंभीर हालत में पाया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम ने डेल कार के हवाले से लिखा है, ‘पड़ोसियों के बीच झगड़े की वजह से यह घटना हुई और इसका गैंगवार, नशीली दवा या संगठित अपराध से संबंध नहीं है.’ संघा की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को 32 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया और उस पर द्वितीय श्रेणी की हत्या का अरोप लगाया.