scorecardresearch
 

आसाराम की तुलना गुरुनानक से करने पर भड़के सिख, पोस्टर पर पोती कालिख, नारेबाजी

नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में फंसे 'संत' आसाराम की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. रविवार को इंदौर में आसाराम के आश्रम के बाहर उनके पोस्टर पर कालिक पोतकर नारेबारी की गई तो जोधपुर पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए चार दिनों के भीतर पेश होने को कहा है.

Advertisement
X
आसाराम बापू
आसाराम बापू

नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में फंसे 'संत' आसाराम की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. रविवार को इंदौर में आसाराम के आश्रम के बाहर उनके पोस्टर पर कालिक पोतकर नारेबारी की गई तो जोधपुर पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए चार दिनों के भीतर पेश होने को कहा है.

Advertisement

आसाराम की प्रवक्ता नीलम ने आसाराम की तुलना गुरुनानक देव जी से कर दी थी. इसके बाद सिख समुदाय के लोगों का गुस्सा भड़क गया और गुस्साए लोगों ने आसाराम के पोस्टर पर कालिख पोत दी. इंदौर में आसाराम के आश्रम के बाहर जमकर नारेबाजी भी की गई.

 वहीं, आसाराम बापू को जोधपुर पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए चार दिनों में पेश होने को कहा है. पुलिस ने रविवार को आश्रम के वार्डन और बच्चों से पूछताछ की. पीड़ित लड़की के भाई का बयान भी दर्ज किया है.

आसाराम ने निकाली मीडिया पर भड़ास
आसाराम ने इंदौर में मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली और मीडियाकर्मियों को कोसा. आसाराम ने कहा कि मीडिया के चलते कई चीजें गलत तरीके से समाज के सामने आती हैं.

पीड़ित लड़की को पोती समान बताया
आसराम ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए पीड़ित लड़की को पोती समान बताया. आसाराम ने यह भी कहा, 'जब मेरे जैसे व्यक्ति पर आरोप लगते हैं तो समझा जा सकता है समाज में कितने लोगों पर झूठे केस चलते होंगे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement