देश के अन्य राज्यों की तरह सिक्किम में भी कोरोना का प्रकोप देखा जा रहा है. पहले यहां कोरोना का असर नहीं था लेकिन हाल में मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने हफ्ते भर के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. सिक्किम में कोरोना के कुल 305 मामले हैं जिनमें सोमवार तक एक्टिव केस की तादाद 213 थी.
इससे पहले अरुणाचल प्रदेश ने भी लॉकडाउन का ऐलान किया था. इसके बाद कोविड के पॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सिक्किम ने भी एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. बता दें, सिक्किम देश का वह अंतिम राज्य है जहां सबसे बाद में कोविड के संक्रमण पाए जा रहे हैं. संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए सिक्किम सरकार ने 21 जुलाई (मंगलवार) को सुबह 6 बजे से 27 जुलाई के सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इसकी आधिकारिक घोषणा के लिए सिक्किम के मुख्य सचिव एससी गुप्ता ने अधिसूचना जारी कर दी है.
35 new cases reported in the State in the past 24 hours.
14 from Rangpo contacts, 9 from Mamring, 2 from Timburbong, 7 from Rongli through Antigen test, 1 positve on TrueNat (driver from Sang Khola) & 2 positive on RTPCR (paid quatantine & from Dikchu). https://t.co/38j1ICu4q7 pic.twitter.com/jGKZa4PDMQ
— sikkimgovtipr (@sikkimgovt) July 20, 2020
सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 14 मामले रांगपो, 9 मामरिंग, 2 टिंबुरबोंग, 7 रोंगली और एक सांग खोला में सामने आए हैं. ये सभी केस एंटीजन टेस्ट और ट्रू नेट टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. दो लोगों का आरटी पीसीआर टेस्ट भी किया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
लॉकडाउन के लिए जारी अधिसूचना में सभी प्रकार की गाइडलाइंस की जानकारी दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी दफ्तर, दुकानें, बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, संस्थान, फैक्ट्री बंद रहेंगे. हालांकि जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है. वाहनों और लोगों की आवाजाही पर भी कुछ प्रतिबंध लगाया गया है. सिर्फ उन्ही लोगों और वाहनों को छूट मिलेगी, जो जरूरी सेवाओं के लिए निर्धारित होंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
प्रदेश में जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी लेकिन इससे जुड़े स्टाफ को नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. मास्क और ग्लव्स पहनने होंगे, साथ में अपनी पहचान पत्र लेकर चलना होगा. सिक्किम के गृह विभाग ने यह भी ऐलान किया कि 31 अगस्त तक सभी शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे. रात में 7.30 से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की गई है.