पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ वाममोर्चा ने ज्ञानेश्वरी रेल हादसे के मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए मौन जुलूस निकाला और इस दुर्घटना के लिए माओवादियों को जिम्मेदार ठहराया.
इस मौके पर पारित एक संकल्प में कहा गया है, ‘हम माओवादी विध्वंसक कार्रवाई (इस ट्रेन हादसे के पीछे) की निंदा करते हैं और इस हादसे में यात्रियों की मौत पर शोक प्रकट करते हैं.’ प्रदर्शन में मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया.
यह रैली केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम के उस बयान के बाद आयोजित की गयी जिसमें उन्होंने कहा कि इस हादसे में शक की सुई माओवादियों या उससे जुड़े संगठनों की ओर ही घूमती है.
इस हादसे में 149 लोगों की जान जा चुकी है.