scorecardresearch
 

ज्ञानेश्वरी रेल हादसे पर वाममोर्चा का मौन जुलूस

पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ वाममोर्चा ने ज्ञानेश्वरी रेल हादसे के मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए मौन जुलूस निकाला और इस दुर्घटना के लिए माओवादियों को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
X

Advertisement

पश्चिम बंगाल के सत्तारूढ़ वाममोर्चा ने ज्ञानेश्वरी रेल हादसे के मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए मौन जुलूस निकाला और इस दुर्घटना के लिए माओवादियों को जिम्मेदार ठहराया.

इस मौके पर पारित एक संकल्प में कहा गया है, ‘हम माओवादी विध्वंसक कार्रवाई (इस ट्रेन हादसे के पीछे) की निंदा करते हैं और इस हादसे में यात्रियों की मौत पर शोक प्रकट करते हैं.’ प्रदर्शन में मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया.

यह रैली केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम के उस बयान के बाद आयोजित की गयी जिसमें उन्होंने कहा कि इस हादसे में शक की सुई माओवादियों या उससे जुड़े संगठनों की ओर ही घूमती है.

इस हादसे में 149 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
Advertisement