scorecardresearch
 

कराची से खरीदे गए थे सिम कार्ड: क्राइम ब्रांच

मुंबई आतंकी हमलों में उपयोग हुए मोबाइल फोन के सिम कार्ड पाकिस्‍तान के कराची शहर से खरीदे गए थे.

Advertisement
X

मुंबई पर हुए हमले में मुंबई की क्राइम ब्रांच दाऊद इब्राहिम का हाथ होने से इनकार कर रही है. लेकिन अब इस अंडरवर्ल्ड डॉन पर भी शक की उंगली उठने लगी है क्योंकि आतंकवादियों के सिमकार्ड उसी इलाके से खरीदे गए थे, जहां दाऊद इब्राहिम रहता है.

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि जिस सिमकार्ड के जरिए आतंकवादी अपने आका से जुड़े रहे उनमें से दो पाकिस्तान से ही खरीदे गए थे. आतंकवादियों ने मोबाइल फोन का एक सिमकार्ड कराची के क्लिफ्टन एरिया से खरीदा था.

जिस दुकान से सिमकार्ड खरीदा गया था उसका नाम 12, पाकिस्तान प्राइवेट लिमिटेड है और पता है दूसरी मंजिल, एग्जिक्यूटिव बिल्डिंग, डोलमन सिटी, ब्लॉक-4, क्लिफ्टन, कराची. आतंकवादियों ने दूसरा सिमकार्ड यूनाइटेड मोबाइल नाम की दुकान से खरीदा था.

सिम कार्ड को लेकर हुए इस अहम खुलासे में जिस क्लिफ्टन एरिया का नाम आ रहा है, बताया जाता है कि वहीं पर दाऊद इब्राहिम भी रहता है. उसे तमाम सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं. लिहाजा शक है कि इस दुकान से दाऊद भी जुड़ा हुआ हो सकता है.

Advertisement
Advertisement