तेलंगाना के वारंगल जिले में मंगलवार को हिरासत से भागने का प्रयास कर रहे आतंकवाद के पांच आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया. पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों को अदालत में सुनवाई के लिए हैदराबाद लाया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में पांचों ने भागने की कोशिश की, तो पुलिस ने इन पर गोलियां चला दी.
यह घटना हैदाबाद से लगभग 80 किलोमीटर दूर अलेर और जनगांव के बीच में घटी. विकारुद्दीन अहमद और उसके चार साथी दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल थे. पांचों इस घटना में मारे गए.
5 suspected ISI agents gunned down by police near Nalgonda-Warangal border (Telangana) (Spot visuals) pic.twitter.com/sQax9eOATu
— ANI (@ANI_news) April 7, 2015
हैदराबाद में पुलिसकर्मियों पर सिलसिलेवार हमलों के बाद उन्हें 2010 में गिरफ्तार किया गया था. संदिग्ध आतंकी वारंगल केंद्रीय कारागार में बंद थे.
यह घटना शनिवार को नालगोंडा जिले में हुई मुठभेड़ के बाद हुई है, जिसमें प्रतिबंधित संगठन, इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के दो गुर्गो को मार गिराया गया था. इसमें एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया था.
- इनपुट IANS