scorecardresearch
 

आजम खान और सलमान खान में ये हैं 5 समानताएं!

आजम खान और सलमान खान एक जैसे हैं. सुनने में अटपटा लग रहा है न? लगना भी चाहिए क्योंकि एक शख्स का ताल्लुक सियासत की दुनिया से हैं तो दूसरे का ताल्लुक फिल्मों की दुनिया से. ऐसे में आखिर कौन सी ऐसी बातें हैं जो दोनों को एक जैसा बनाती हैं.

Advertisement
X
सलमान खान, आजम खान
सलमान खान, आजम खान

Advertisement

आजम खान और सलमान खान एक जैसे हैं. सुनने में अटपटा लग रहा है न? लगना भी चाहिए क्योंकि एक शख्स का ताल्लुक सियासत की दुनिया से हैं तो दूसरे का ताल्लुक फिल्मों की दुनिया से. ऐसे में आखिर कौन सी ऐसी बातें हैं जो दोनों को एक जैसा बनाती हैं.

1. दोनों की जुबान पर मोदी-मोदी
चाहे आजम खान हों या सलमान खान, दोनों की ही जुबान पर पीएम मोदी का नाम रहता है. हां, इसकी वजहें अलग हो सकती हैं. एक विरोध के रूप में दूसरा तारीफ के तौर पर पीएम मोदी का नाम जपता है.

पीएम मोदी पर अक्सर निशाना साधने वाले आजम खान ने हाल में चुटकी लेते हुए कहा कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया गया तो सबके खाते में 25-25 लाख डलवा देंगे. आजम ने यह भी कहा कि उन्हें मोदी की तरह चाय बनाना आता है, वह सलीके से कपड़े पहनते हैं, ड्रम बजा सकते हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए फिट कैंडिडेट हैं.

Advertisement

एक बार नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ाने वाले सलमान खान ने यहां तक कह दिया है कि नरेंद्र मोदी को गोधरा दंगों के लिए किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं है. नरेंद्र मोदी की वेबसाइट का उर्दू वर्जन लॉन्च करने वाले सलमान खान अपने पिता के साथ नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में भी पहुंचे थे.

2. अपने फील्ड के माहिर हैं दोनों
आजम खान सियासत की दुनिया के माहिर खिलाड़ी हैं. यूपी सरकार में काबीना मंत्री आजम खान के पास सात विभाग हैं. दूसरी ओर सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. 50 की उम्र में भी सलमान एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं. इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई 'सुलतान' सलमान की हालिया सुपरहिट फिल्म है.

3. आजम खान और सलमान खान, दोनों ही मुसलमान हैं. लेकिन दोनों ही दाढ़ी-मूंछ नहीं रखते.

4. दोनों ही समानांतर सत्ता चलाते हैं. आजम खान सियासत में तो सलमान खान बालीवुड में. आजम खान को लगता है कि उन्हीं की वजह से मुसलमान समाजवादी पार्टी के साथ है. ऐसे में उन्हें गुमान है कि वो सीएम से भी बड़े हैं. कहा जाता है कि वो सपा मुखि‍या मुलायम सिंह यादव और सीएम अखि‍लेश यादव की भी नहीं सुनते.

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड में कदम रखने वाला हर स्टार सलमान के साथ काम करना चाहता है. बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने तो सलमान के बारे में एक बार कह दिया था कि सलमान खान समानांतर सरकार चलाते हैं.

5. दोनों ही हस्तियों को विवादों में रहने की आदत है. या कहें तो दोनों को 'आ बैल मुझे मार' पसंद है. इस तरह ये कुछ ऐसा बोल या कर देते हैं, जिसे लेकर नाहक विवाद बढ़ जाता है.

मुलायम सिंह यादव के 75वें जन्मदिन के मौके पर आजम खान ने विवादास्पद बयान दिया था. उनका कहना था कि जन्मदिन की पार्टी का सारा खर्चा आतंकी संगठन तालिबान और भारत के मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम ने उठाया था. आजम अपने इस बयान से मीडिया की सुर्खियों में छा गए थे.

एक बार काले हिरण के शिकार तो एक बार हिट एंड रन मामले में फंसे सलमान बॉलीवुड के ही दूसरे सुपरस्टार शाहरुख खान से झगड़े को लेकर विवादों में रहे. पिछले साल सलमान ने ट्वीट कर कहा कि याकूब मेनन निर्दोष है और उसे उसके भाई टाइगर मेनन के कार्यों की सजा के तौर पर फांसी नहीं दी जानी चाहिए. इसके बाद पूरे देश में सलमान के खिलाफ विद्रोह प्रदर्शन शुरू हो गया.

Advertisement
Advertisement