scorecardresearch
 

14 दिन से हालात ज्यों के त्यों, फिर नहीं हो सका प्रश्नकाल

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं और जेपीसी की मांग पर अड़े विपक्ष का भारी हंगामा बरकरार रहने के कारण आज लगातार 14वें दिन प्रश्नकाल नहीं हो सका तथा लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयीं.

Advertisement
X

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं और जेपीसी की मांग पर अड़े विपक्ष का भारी हंगामा बरकरार रहने के कारण आज लगातार 14वें दिन प्रश्नकाल नहीं हो सका तथा लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयीं.

Advertisement

विपक्ष 2 जी स्पैक्ट्रम तथा अन्य मुद्दों की संसद की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराए जाने की मांग पर अड़ा हुआ है जबकि सरकार उसकी इस मांग को खारिज कर चुकी है. इस मसले पर गतिरोध समाप्ति के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार तथा सदन के नेता प्रणव मुखर्जी दो-दो बार सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं लेकिन संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए अभी तक किए गए सभी प्रयास विफल साबित हुए हैं.

नौ नवंबर से शुरू हुए सत्र में पहले दिन को छोड़कर हंगामे के कारण अभी तक दोनों सदनों में न तो प्रश्नकाल हो पाया है और न ही कोई खास विधायी कार्य.

लोकसभा में बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष ने सदन की ओर से पूर्व सांसद और दिवंगत नेता महावीर प्रसाद को श्रद्धांजलि व्यक्त की.

Advertisement

मीरा कुमार और राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा, भाजपा, शिवसेना, जदयू और अन्नाद्रमुक तथा सपा, राजद और बीजद के अधिकतर सदस्य ‘जेपीसी’ की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए आसन के समीप आ गए.

हंगामा थमते नहीं देख दोनों ने ही अपने अपने सदन की बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Advertisement
Advertisement