scorecardresearch
 

सिंध उच्च न्यायालय ने मुशर्रफ को ‘भगोड़ा घोषित’ किया

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को सिंध उच्च न्यायालय ने अदालत में उपस्थित नहीं होने के लिए मंगलवार को भगोड़ा घोषित कर दिया. राजनीति में वापस आने की उनकी योजना को इससे धक्का पहुंच सकता है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को सिंध उच्च न्यायालय ने अदालत में उपस्थित नहीं होने के लिए मंगलवार को भगोड़ा घोषित कर दिया. राजनीति में वापस आने की उनकी योजना को इससे धक्का पहुंच सकता है.

Advertisement

सिंध उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सरमद जलाल उस्मानी की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने उसके समक्ष उपस्थित नहीं होने के लिए मुशर्रफ के खिलाफ यह आदेश जारी किया. अवामी हिमायत तहरीक के मौलवी इकबाल हैदर की याचिका पर आदेश जारी किया गया जो संविधान के साथ ‘छेड़छाड़’ और ‘देशद्रोह’ करने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई चाहते थे.

स्वनिर्वासन में रह रहे मुशर्रफ 11 अगस्‍त को 67 वर्ष के हो जाएंगे. हैदर एक वकील भी हैं और उन्होंने मुशर्रफ एवं वकील शरीफुद्दीन पीरजादा एवं अटार्नी जनरल मलिक अब्दुल कयूम सहित उनके सहयोगियों के खिलाफ ‘संविधान के साथ छेड़छाड़ एवं देशद्रोह करने’ के लिए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अदालत से अपील की है कि मुशर्रफ के खिलाफ षड्यंत्र याचिका दायर की जाए. {mospagebreak}

अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ कई नोटिस जारी किए लेकिन वह अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. हैदर ने कहा, ‘मैंने दूसरी याचिका में अदालत से आग्रह किया कि ब्रिटेन के अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करने में मेरा सहयोग किया जाए लेकिन इस याचिका को समर्थन नहीं मिला.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘फिर मैंने अदालत से मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित करने की मांग की क्योंकि ब्रिटेन के अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराने का खर्च मैं वहन नहीं कर सकता था.’ पाकिस्तान की विभिन्न अदालतों में मुशर्रफ के खिलाफ कई मामले लंबित हैं और संयुक्त राष्ट्र जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट में दिसंबर 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए उनके शासन को ही जिम्मेदार ठहराया था.

पीपीपी के नेतृत्व में मार्च 2008 में गठबंधन सरकार बनने के बाद राष्ट्रपति पद से हटने को बाध्य किए गए मुशर्रफ ने अप्रैल 2009 में देश छोड़ दिया था. बहरहाल पूर्व सैन्य प्रशासक पाकिस्तानी राजनीति में वापसी करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. मुशर्रफ फिलहाल लंदन में रह रहे हैं और कहते रहे हैं कि वह निर्वासन में नहीं हैं और जल्द ही वह पाकिस्तान लौटेंगे.

मुशर्रफ के निकट सहयोगी और पाकिस्तानी सेना के सेवानिवृत्त जनरल राशिद कुरैशी ने पिछले महीने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति पाकिस्तान लौटने की योजना बना रहे हैं और नवगठित ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख होंगे. एपीएमएल के गठन में मुशर्रफ के प्रवक्ता रहे कुरैशी ने मुख्य भूमिका निभाई.

Advertisement
Advertisement