scorecardresearch
 

सिंगापुर ने हिन्दू मंदिर की जांच शुरू की

सिंगापुर स्थित एक हिन्दू मंदिर जांच के दायरे में है क्योंकि परमार्थ आयुक्त ने इस मंदिर में वित्तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक गड़बड़ियों का पता लगाया है.

Advertisement
X

सिंगापुर स्थित एक हिन्दू मंदिर जांच के दायरे में है क्योंकि परमार्थ आयुक्त ने इस मंदिर में वित्तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक गड़बड़ियों का पता लगाया है.

Advertisement

द स्ट्रेट टाइम्स ने परमार्थ आयुक्त के हवाले से अपनी खबर में कहा है कि श्री शिव कृष्ण मंदिर के बही खातों की जांच में जनवरी 2007 और जुलाई 2008 के दौरान भुगतान वाउचर में संदिग्ध फर्जीवाड़ा होने का सबूत पाया गया.

आयुक्त के अनुसार, हालांकि मंदिर के कामकाज की देखरेख के लिए प्रबंधन समिति थी लेकिन तत्कालीन अध्यक्ष अरूमुगम शिवलिंगम के पास इसका सारा नियंत्रण था.

उन्होंने कहा कि शिवलिंगम के पास मंदिर में दान दिये गये धन और सोने पर पूरा अधिकार था और वही उसका लेखा-जोखा रखने के साथ साथ अनुबंध या खरीद के अलावा मंदिर की ओर से नकद या चेक का भुगतान करते थे. सिंगापुर में 1998 में परमार्थ संस्था के तौर पर पंजीकृत मंदिर पहला हिन्दू मंदिर है जिसकी जांच परमार्थ आयुक्त कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement