भारतीय मूल के एक नागरिक की यहां सड़क दुर्घटना में मौत हो गई और दो बुरी तरह घायल हो गए.
एक अखबार में आज प्रकाशित खबर के अनुसार, रविवार की रात को इन लोगों की कार एक पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में 26 वर्षीय हरिंदर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 35 वर्षीय हाजी मदीन शेख दाउद और 25 वर्षीय गुरूदयाल सिंह को गंभीर चोटें आईं हैं. ऐसी आशंका है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई जो शराब पिए हुए था.
दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां के गहन चिकित्सा कक्ष में उन्हें रखा गया है. खबर में कहा गया है कि कार चालक के पास लाइसेंस भी नहीं था और वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था.