बम की धमकी के कारण मास्को से 262 यात्रियों को लेकर सिंगापुर जा रहे विमान को रविवार रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा.
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि सिंगापुर एअरलाइन्स का विमान दिल्ली के करीब था जब मास्को पुलिस ने पायलट से सम्पर्क कर उसे सूचित किया कि विमान में बम हो सकता है.
पायलट ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने की इजाजत मांगी लेकिन वहां एटीसी ने राष्ट्रमंडल खेलों के चलते इजाजत देने से मना कर दिया. पायलट को कोलकाता अथवा ढाका में उतरने की सलाह दी गयी.
कोलकाता में हवाई अड्डे से इजाजत मिलने पर आधी रात के करीब विमान वहां उतर गया. सीआईएसएफ और पुलिसकर्मियों ने विमान को घेर लिया और यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया.