scorecardresearch
 

सिंगूर विवाद एक अलग मसला है: लक्ष्‍मी मित्‍तल

स्‍टील उद्योग के बेताज बादशाह लक्ष्‍मी मित्‍तल ने सिंगूर विवाद को एक अलग मसला माना है. मित्‍तल ने कहा कि वह भारत के कई परियोजनाओं पर 200 करोड़ रुपये निवेश कर रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

स्‍टील उद्योग के बेताज बादशाह लक्ष्‍मी मित्‍तल ने सिंगूर विवाद को एक अलग मसला माना है. मित्‍तल ने कहा कि वह भारत के कई परियोजनाओं पर 200 करोड़ रुपये निवेश कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि मैं इन परियोजनाओं को लेकर खासा उत्‍साहित हूं.

आर्सेलर मित्‍तल के मुखिया ने कहा कि कंपनी का पश्चिम बंगाल निवेश का प्‍लान प्रभावित नहीं हुआ है. ये सारी परियोजनाएं सरकार से सहमति मिलने के बाद शुरू हो जाएंगे.

मित्‍तल का यह बयान कई भारतीय उद्योग समूहों के उलट है. टाटा ने सिंगूर के नैनो प्‍लांट पर अब तक काम बंद रखा हुआ है. देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने कहा कि हम बंगाल के बदलते हालात पर नजर रखे हुए हैं और जरूरत होने पर इसमें बदलाव कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement