scorecardresearch
 

सिंगूर हमारी प्राथमिकता में नहीं: रतन टाटा

टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने पश्‍िचम बंगाल के मुख्‍यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य से शुक्रवार शाम को हुई मुलाकात के बाद कहा कि सिंगूर हमारी प्राथमिकता में नहीं है.

Advertisement
X
रतन टाटा
रतन टाटा

Advertisement

टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा ने पश्‍िचम बंगाल के मुख्‍यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य से शुक्रवार शाम को हुई मुलाकात के बाद कहा कि सिंगूर हमारी प्राथमिकता में नहीं है.

टाटा ने कहा कि सिंगूर से प्‍लांट हटाने का हमें काफी दुख है लेकिन भारी विरोध और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए हमें यह फैसला लेना पड़ा. इसके साथ टाटा ने कहा कि सुलह की सारी कोशिशें नाकाम होने के बाद हमने यह फैसला लिया है.

राज्‍य सचिवालय के राईटर्स बिल्डिंग में हो रही इस बैठक में रतन टाटा के साथ टाटा मोटर्स के निदेशक रवि कांत भी मौजूद थे.

भारत को एक लाख रुपये में कार देने का वादा करने वाले रतन टाटा ने पश्‍िचम बंगाल की विपक्षी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सिंगूर प्‍लांट का विरोध करने के बाद 2 सितंबर से कारखाने में काम बंद कर दिया.

Advertisement
Advertisement