scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के विरोध में सिंह, सिन्हा और चौहान

प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए का उम्मीदवार घोषित करने के मुद्दे पर बीजेपी और जेडीयू के बीच दरार अभी मिटी भी नहीं थी कि बीजेपी के अंदरखाने से ही मोदी के विरोध के स्वर उभरने लगे हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए का उम्मीदवार घोषित करने के मुद्दे पर बीजेपी और जेडीयू के बीच दरार अभी मिटी भी नहीं थी कि बीजेपी के अंदरखाने से ही मोदी के विरोध के स्वर उभरने लगे हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , यशवंत सिन्हा और जसवंत सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं ने आडवाणी को इस पद के लिए सबसे उचित नेता बताया है.

गुजरात दंगों के अनदेखे दस्तावेज...

शिवराज ने कहा कि आडवाणी बीजेपी के सबसे बड़े कद के नेता हैं. अगर वह पार्टी और सरकार का नेतृत्व करने के लिए उपलब्ध हैं तो सभी अटकलों को विराम देना चाहिए. इधर एनडीए के शिवसेना और अकाली ने भी आडवाणी के नाम का समर्थन किया है.

अगला पीएम कौन के सवाल पर एनडीए में मचे घमासान पर संघ के मुखपत्र पांचजन्य ने अपने एक लेख में बीजेपी के भीतर और बाहरवालों दोनों को जवाब दिया है.

'पांचजन्य' ने लिखा है कि समय से पहले पीएम पद पर बात करना बेमानी है. दरअसल ये बहस कांग्रेस की राहुल बचाओ रणनीति का महत्वपूर्ण मोर्चा है क्योंकि बीजेपी में पीएम पद पर उठापटक का आभास पैदा करने से कांग्रेस को ही फायदा है. पांचजन्य के इस लेख में आडवाणी शिखर पुरुष बताया गया है.

Advertisement

पत्र लिखता है कि आडवाणी आज जिस मुकाम पर खड़े हैं वहां किसी भी पद, प्रधानमंत्री पद के भी वे आकांक्षी नहीं है. वे सभी पदों से ऊपर हैं. जानकारों का मानना है कि इस लेख के जरिए मोदी को ही रेस में शामिल करने की वकालत संघ कर रहा है.

दरअसल ये नई गतिविधियां नीतीश कुमार के नरेंद्र मोदी के खुले विरोध के बाद शुरू हुई हैं. नीतीश कुमार ने जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी पर खुला वार किया था.

इसके बाद बिहार के बीजेपी नेताओं ने जेडीयू से आर या पार का रिश्ता रखने को लेकर सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की. बिहार बीजेपी के नेताओं ने राजनाथ से दो टूक कहा है कि मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे गठबंधन रहे या ना रहे.

राजनाथ के समझाने से हालांकि इन नेताओं के तेवर देर शाम तक नरम तो पड़े, लेकिन अभी भी नाराजगी जस की तस बनी हुई है. इधर दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश ने मोदी पर जुबानी हमला किया उधर पटना में मोदी के समर्थन में मुहिम शुरू हो गई.

मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने संबंधी पोस्टर लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीजेपी दफ्तर से शुरू हुआ ये पोस्टर मुहिम धीरे धीरे पटना के तमाम इलाको में दिखने लगा.

Advertisement

नरेंद्र मोदी विचार मंच के तरफ से लगाये गये पोस्टर में कई बडे नेताओं की तस्वीर लगी थी जिसमें लिखा है 'अटल जी बेस्ट पीएम और नरेंद्र मोदी नेक्स्ट पीएम.'

Advertisement
Advertisement