scorecardresearch
 

सोनिया गांधी के स्वास्थ्य में सुधार, सर गंगा राम हॉस्पिटल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

हेल्थ बुलेटिन में सर गंगा राम हॉस्पिटल के चेयरमैन (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) डॉक्टर डी. एस. राणा के हवाले से कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार शाम 7 बजे सर गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी जांच की जा रही है और उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फोटो- PTI)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फोटो- PTI)

Advertisement

  • गुरुवार शाम 7 बजे सोनिया गांधी को कराया गया था भर्ती
  • सोनिया गांधी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही हैः हॉस्पिटल

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार को दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनको रुटीन चेकअप और स्वास्थ्य से जुड़ी जांच के लिए भर्ती कराया गया है. सर गंगा राम हॉस्पिटल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि सोनिया गांधी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

हेल्थ बुलेटिन में सर गंगा राम हॉस्पिटल के चेयरमैन (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) डॉक्टर डी. एस. राणा के हवाले से कहा गया, 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को गुरुवार शाम 7 बजे सर गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी जांच की जा रही है और उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है.'

इसे भी पढ़ेंः मोदी सरकार की नाकामियों को क्यों भूना नहीं पा रही कांग्रेस, मीटिंग में उठे सवाल

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर गंगा राम हॉस्पिटल में डिपार्टमेंट ऑफ चेस्ट एंड रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की चीफ डॉक्टर अरुप कुमार बसु और उनकी टीम की देखरेख में भर्ती कराया गया है. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने भी बताया था कि सोनिया गांधी रुटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुई हैं.

सोनिया गांधी को उस समय सर गंगा राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जब दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक लाख 34 हजार 402 से ज्यादा पहुंच चुकी है, जिनमें से 3936 लोग दम तोड़ चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः मनीष तिवारी ने पूछा- क्या 2014 में कांग्रेस की हार के लिए यूपीए जिम्मेदार?

वहीं, पूरे हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 16 लाख 38 हजार 869 से ज्यादा पहुंच चुका है. इनमें से 35 हजार 746 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 10 लाख 57 हजार 805 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

Advertisement
Advertisement