scorecardresearch
 

सरबजीत की बहन ने अपने भाई की रिहाई की अपील की

सबरजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने एक बार फिर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी और अपने भाई सबरजीत सिंह की रिहाई की अपील की.

Advertisement
X

सबरजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने एक बार फिर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी और अपने भाई सबरजीत सिंह की रिहाई की अपील की. दलबीर ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक मोहम्मद खलील चिश्ती की रिहाई का उदाहरण देते हुए, पड़ोसी देश की सरकार से सबरजीत की रिहाई की अपील की.

Advertisement

सलमान खुर्शीद से भी आग्रह
दलबीर कौर की यह अपील पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक के भारत दौरे से पहले सामने आई है. कौर ने कहा कि वह विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से पहले ही मिल चुकी हैं और उनसे मलिक के सामने यह मामला उठाने का मौका देने का आग्रह किया है.

कोशिशों में तेजी लाने की अपील
सरबजीत की बेटी स्वप्नदीप के साथ आई दलबीर ने कहा कि जिस तरह भारत के मानवाधिकार समूहों ने चिश्ती की रिहाई के लिए अभियान चलाया, उसी तरह पाकिस्तानी मानवाधिकार समूहों को भी सरबजीत की रिहाई के लिए कोशिशें तेज करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement