मंदी की मार से अब कराहने की आवाजें आने लगी है. दिल्ली में कारोबार में हुए नुकसान की भरपाई एक बहन ने अपने मौसेरे भाई को अगवा कर करनी चाही. बहन की इस साजिश में साथ दे रहा था उसका प्रेमी.
दो प्रेमी-प्रेमिका काजल और साहिल ने मंदी में डूबे पैसे को उगाहने का एक प्लान बनाया. दरअसल दिल्ली के अर्जुन नगर में रहनेवाले काजल के मौसा प्रेम सिंह एक ट्रांसपोर्टर हैं. अच्छी खासी आमदनी है.
मंदी में बर्बाद हुए काजल ने पैसे उगाही के लिए अपने मौसा-मौसी को चुना और अपने प्रेमी से मौसेरे भाई को पांच लाख के एवज में अगवा करने और जान से मारने की धमकियां दिलवाने लगी.
धमकी भरे फोन कॉल ने प्रेम सिंह के पूरे परिवार की नींदे उड़ा दी. मामला पुलिस में पहुंचा. फिर जब धमकानेवाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो मानो मौसा-मौसी के पैरों तले की ज़मीन ही खिसक गई. कभी-कभी इंसान पैसे और प्यार के जुनून में अच्चे-भले का फर्क भूल जाता है. लेकिन जबतक होश में आता है तबतक काफी देर हो चुकी होती है.