scorecardresearch
 

हनीप्रीत तक पहुंचने के लिए SIT ने विपश्यना से पूछे ये 11 सवाल

विपश्यना ने इन 11 सवालों पर राज उगले और माना कि 25 और 26 अगस्त को हनीप्रीत सिरसा के आश्रम में आई थी. लेकिन अब वह कहां है, इसके बारे में उसने हाथ खड़े कर दिए.

Advertisement
X
डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपश्यना
डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपश्यना

Advertisement

हनीप्रीत का मामला दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है. एसआईटी ने सोमवार को डेरा की चेयरपर्सन विपश्यना से भी पूछताछ की. लेकिन वहां भी ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं आया जिससे हनीप्रीत की तलाश एक इंच भी आगे बढ़ सके.

डेरे की चेयरपर्सन विपश्यना से पूरे चार घंटे तक सवाल दागे गए. विपश्यना ने 11 सवालों पर राज उगले और माना कि 25 और 26 अगस्त को हनीप्रीत सिरसा के आश्रम में आई थी. लेकिन अब वह कहां है, इसके बारे में उसने हाथ खड़े कर दिए. डेरे की चेयरपर्सन विपश्यना दोपहर 2 बजे एसआईटी के सामने पेश हुईं तो पूरे चार घंटे तक सवाल नहीं थमे.

विपश्यना से पूछे गए ये 11 सवाल -:

पहला सवाल- जब राम रहीम और हनीप्रीत पंचकूला के लिए निकले तो आप उस वक्त कहां थीं?

Advertisement

दूसरा सवाल- 25 अगस्त की रात हनीप्रीत से आपकी कितनी बार बात हुई?

तीसरा सवाल- हनीप्रीत को ले जाने के लिए 3 लोग सुनरिया जेल गए थे तो क्या वो आपने भेजे थे?

चौथा सवाल- क्या 25 अगस्त को हनीप्रीत सिरसा के डेरे में आई थीं?

पांचवां सवाल- अगर हनीप्रीत सिरसा के डेरे पर आईं तो उसने क्या बताया?

छठा सवाल- हनीप्रीत की फरारी में आपने उससे बात की और क्या बात की?

सातवां सवाल- डेरे के कितने और ठिकाने हैं जिसके बारे में और कोई नहीं जानता?

आठवां सवाल था- आपके और हनीप्रीत के रिश्ते कैसे हैं?

9वां और 10वां सवाल- कानूनी तौर पर डेरे की संपत्ति पर आपका क्या हक है?

11वां सवाल- क्या लिखित तौर पर डेरा चलाने के लिए आपको अधिकार मिले हैं?

चार घंटे की पूछताछ के बाद शाम करीब 6 बजे विपश्यना बाहर निकली. लेकिन सवालों का दौर अभी जारी रहेगा.

Advertisement
Advertisement