पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) का नया महासचिव चुन लिया गया है. यह फैसला रविवार को पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में हुआ.
महासचिव पद की रेस में एस. रामाचंद्रन पिल्लई द्वारा अपना नाम वापस लेने पर येचुरी का चुनाव हुआ. नई केंद्रीय समिति ने पार्टी के 21वें अधिवेशन के अंतिम दिन नए पोलित ब्यूरो और महासचिव का चुनाव किया. प्रकाश करात और एसआर पिल्लई ने महासचिव पद के लिए येचुरी का नाम सुझाया. पार्टी की केंद्रीय समिति ने सर्वसम्मति से इसे स्वीकार किया.
पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक शनिवार रात हुई, जिसमें नई केंद्रीय समिति (सीसी) के उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला किया गया. रविवार सुबह नौ बजे से शुरू हुई सीसी बैठक में इन नामों पर चर्चा की गई.
इससे पहले सीपीएम ने पार्टी के नए महासचिव के चुनाव के लिए रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक शनिवार रात हुई, जिसमें नई केंद्रीय समिति (सीसी) के उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला किया गया.
इनपुट- भाषा