सीताराम येचुरी, सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो और पार्टी के संसदीय समूह के एक वरिष्ठ सदस्य हैं. वे देश में सबसे उर्वर वामपंथी लेखकों में से एक हैं. इन्होंने कई पुस्तकें लिखी, बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद उनकी लिखी किताब- सैफ्रोन ब्रिगेड काफी चर्चा में रही और खूब बिकी भी. येचुरी बौद्धिक कुलीन और व्यहवार से शहरी हैं. समाज के पिछड़े, दलित और वंचित वर्ग के हर सुख दुख में वे शामिल रहते हैं. येचुरी कट्टर वामपंथी हैं, उन्होंने नेपाली माओवादियों को समझाने के लिए उग्रवाद के रास्ते के बजाय संसदीय लोकतंत्र को गले लगाने की सलाह दी और नेपाल में प्रजातांत्रिक शासन स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई.