संसद के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा में कई सांसदों को विदाई दी गई. इस दौरान सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी को विदाई देते समय कई नेता भावुक हो गए.
भावुक हुए रामगोपाल
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि मैं और सीताराम येचुरी एक साथ ही बैठते हैं, अगले सेशन में ये सीट खाली रहेगी जिसका काफी दुख रहेगा. उन्होंने कहा कि बहुत समय पहले उनकी पार्टी के नेता ने मुझे कहा था कि सीताराम येचुरी एक बड़े नेता बनेंगे. उन्होंने कहा कि आप पार्टी के महासचिव हैं आपको पार्टी के संविधान में बदलाव करना चाहिए और दोबारा सदन में वापस आना चाहिए. वहीं अहमद पटेल को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आपकी जीत ने पूरे देश को मिठाई खिला दी. उनके अलावा लेफ्ट के नेता डी. राजा भी बोलते हुए भावुक हो गए.
डेरेक ने भी साझा किया अनुभव
इसके अलावा टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन भी उनके विदाई देते हुए भावुक हुए, उन्होंने कहा कि मेरी बेटी मुझे कहती है कि मैं अब सीताराम येचुरी की तरह लगने लगा हूं. क्योंकि मैं अपने बाल कलर नहीं करता हूं.
गौरतलब है कि राज्यसभा में गुरुवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को भी विदाई दी गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद समेत सभी पार्टियों के नेता ने अपनी बात रखी.
नहीं चुने गए तीसरी बार
बता दें कि देश के मुख्य वामपंथी दल सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी को राज्यसभा जाने का तीसरा मौका नहीं मिल पाएगा. दिल्ली में सीपीएम की केंद्रीय समिति की महत्वपूर्ण तीन दिवसीय बैठक में शामिल पार्टी के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय समिति ने पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी को तीसरी बार राज्यसभा भेजे जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.